हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में हार के बाद कांग्रेस पार्टी अपनों के ही निशाने पर आ गई है। INDI गठबंधन के साथी ही अब कांग्रेस को नसीहत दे रहे हैं। हरियाणा चुनाव और कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक के दौरान राहुल गांधी की टिप्पणी की सीनियर नेताओं पर टिप्पणी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने कांग्रेस को नसीहत दी है।
JMM नेता मनोज पांडे ने कहा कि राहुल गांधी ने अगर अपनी पार्टी के लिए कुछ कहा है तो वह उनके आकलन के बाद ही होगा। आने वाले दिनों में अन्य राज्यों में भी चुनाव होने हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस इससे सबक लेगी और हमें उम्मीद है कि वे पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे।
हरियाणा में हार पर कांग्रेस में मंथन
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार को लेकर कांग्रेस में समीक्षा बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में पर्यवेक्षक और प्रभारी शामिल हुए। ‘10 राजाजी मार्ग’ पर हुई इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, इस चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने वाले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दो अन्य पदाधिकारी थे।
हरियाणा चुनाव के नतीजे
बीजेपी- 48कांग्रेस- 37आईएनएलडी- 02निर्दलीय- 03