हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता का आभार जताया। उन्होंने भाजपा की विजय को विकास और सुशासन की राजनीति की जीत करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के लोगों को भरोसा दिया कि वह उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पीएम मोदी कहते हैं कि यह महाविजय इसलिए मिली क्योंकि बीजेपी ने जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है। इसी का नतीजा है कि हरियाणा में में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता पहूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।’
भाजपा को क्यों मिली जीत?
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।’
भाजपा ने हरियाणा में 48 सीट पर जीत दर्ज की
बता दें कि भाजपा ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 48 सीट पर जीत दर्ज की। इससे पहले, भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी। साल 2019 के चुनाव में बीजेपी को 40 सीट मिली थी।