Kumari Shailaja on Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर रुझान को लेकर कुमारी शैलजा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्कर्स ने खून-पसीना बहाया, लेकिन नतीजे निराशाजनक रहे हैं। शैलजा ने कहा, ‘सुबह तक हमें पूरी उम्मीद थी, लेकिन अब हमारे सभी कार्यकर्ता निराश हैं। यह बेहद दुखद है कि पार्टी के लिए इतनी मेहनत के बावजूद यह परिणाम सामने आया।’
हरियाणा के रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही थी, कांग्रेस ने शुरुआत में बहुमत को छूआ लेकिन फिर पिछड़ती चली गई, अब जब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है तो, कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी को देखना होगा कि आखिर क्या कमी रह गई, कौन जिम्मेदार रहा और क्यों कांग्रेस के मैसेज को राज्य में सही तरीके से नहीं पहुंचाया जा सका। उन्होंने सवाल उठाया कि, ‘राहुल गांधी ने जो माहौल बनाया था, उसे किस कारण से निगेट किया गया? स्टेट में क्या संदेश गया कि लोग पीछे हट गए?’
शैलजा ने तालमेल की कमी की ओर किया इशारा
कुमारी शैलजा ने चुनाव के दौरान तालमेल की कमी की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि, ‘चुनाव के समय हमें मिलकर चुनाव लड़ने की जरूरत थी, लेकिन चुनाव के दौरान जो बातें सामने आईं, उन्हें कहना आज उचित नहीं लगेगा।’
उन्होंने यह भी कहा कि वर्कर निराश हुए हैं, लेकिन हताश नहीं। हाईकमान अब देखेगा और यह पता लगाने की जरूरत है कि आखिर कहां कमी रही। शैलजा ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस नेतृत्व इस पूरे मामले पर गंभीरता से विचार करेगा और आगे की रणनीति तय करेगा।
PC : PTI
शैलजा और हुड्डा के बीच खटपट की खबरें आई थी
हरियाणा में कुमारी शैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा दोनों ही सीएम पद के दावेदार माने जा रहे थे। यही वजह है कि दोनों नेताओं के बीच खटपट की खबरें अक्सर सुर्खियां बनती रही। भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा के प्रमुख जाट नेता हैं और बीते कई वर्षों से वह हरियाणा में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा रहे हैं।
कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के पीछे गुटबाजी?
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत पा लिया है। हालांकि अभी अंतिम नतीजों के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी, लेकिन मौजूदा स्थिति के आधार पर कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के कारणों की चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के पीछे जो सबसे प्रमुख वजह सामने आ रही हैं, उनमें से एक है गुटबाजी। चुनाव के दौरान ही राज्य में पार्टी के चेहरे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के बीच के मतभेद उजागर हो गए थे।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस की हुई हार तो जयराम रमेश ने लगाया बड़ा आरोप, आया ECI का जवाब, जानिए क्या कहा?
यह भी पढ़ें: हरियाणा में शानदार जीत के बाद CM नायब की पहली प्रतिक्रिया, कहा- PM मोदी को पूरा श्रेय, उनकी नीति…