NCP Leader Baba Siddique Shot Dead: NCP के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले शूटर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बुलाए गए थे। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही लॉरेंस बिश्नोई से इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में शनिवार को NCP (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। यह हमला खेरवाड़ी सिग्नल के पास उस वक्त हुआ जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर में उनसे मिलने जा रहे थे। बदमाशों ने करीब 3 गोलियां मारी, जिनमें से दो गोलियां उनके पेट में लगीं। उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी।
तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया- सूत्र
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि इस हत्याकांड में शामिल शूटर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आए थे। इन दोनों राज्यों के गैंग्स से इस मामले का संबंध जोड़कर देखा जा रहा है, जिसके चलते लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस केस में सामने आया है।
PC: Shutterstock / Representative image
NCP में हाल ही में हुए थे शामिल
बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर NCP (अजित पवार गुट) में शामिल हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के साथ 48 साल का लंबा राजनीतिक सफर तय किया था। बाबा सिद्दीकी तीन बार बांद्रा पश्चिम विधानसभा से विधायक चुने गए और महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री का पद भी संभाला। 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
PC : PTI
बांद्रा वेस्ट विधानसभा सीट के MLA थे बाबा सिद्दीकी
बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी भारत के महाराष्ट्र में बांद्रा वेस्ट विधानसभा सीट के विधायक थे। मुंबई कांग्रेस के एक प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरे, सिद्दीकी ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के सत्ता में रहने के दौरान मंत्री के रूप में भी कार्य किया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी छोड़ते हुए उन्होंने कहा था कि मैं एक किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था। यह 48 साल तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘अब कुछ लोगों को खुद को हिंदू कहने में तकलीफ होती है…’- CM एकनाथ शिंदे
यह भी पढ़ें: हरियाणा-UP के शूटर ने मारी सिद्दीकी को गोली, सूत्रों के हवाले से खबर