‘हर दिन नया नाटक, सहानुभूति बटोरने के लिए…’, केजरीवाल पर हमले के दावों पर BJP नेताओं का पलटवार

bjp on kejriwal attack claim 1729911345276 16 9 WCPMF0

Kejriwal Attack News: पूर्व CM अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमले के दावे को लेकर दिल्ली की सियासत गरमा गई है। एक ओर AAP ने हमले का आरोप BJP पर लगाया है। पार्टी का दावा करते हुए कहा है कि कि पदयात्रा के दौरान BJP द्वारा केजरीवाल पर कोशिश की गई।

वहीं, AAP के इन दावों पर BJP की ओर से भी जवाब दिया जा रहा है। BJP नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि AAP का कोई झूठ नहीं चल रहा है। इसलिए वह चुनाव से पहले दिल्ली की जनता को भावनात्मक रूप से बहकाने के लिए इस तरह के झूठे दावे कर रही है।

‘विक्टिम कार्ड खेल रहे AAP के नेता’

केजरीवाल पर हमले के दावे और AAP के आरोपों पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एक बयान जारी किया। कहा, “आम आदमी पार्टी की सरकार हर दिन नए नाटक कर जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। घटती लोकप्रियता और असफल नीतियों के कारण AAP के नेता अब विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर हुआ तथाकथित हमला भी एक सुनियोजित साजिश है, जो सिर्फ जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए किया जा रहा है। सत्ता में रहते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता की उम्मीदों को दरकिनार किया, लेकिन अब चुनाव नजदीक आते ही सहानुभूति पाने के लिए नाटक और झूठे हथकंडे अपना रहे हैं। दिल्ली की जागरूक जनता अब इन चालों से भ्रमित होने वाली नहीं है।”

‘दिल्ली की जनता सवाल पूछ रही है तो…’

इससे पहले दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी AAP के दावे पर जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि विकासपुरी की स्थानीय जनता केजरीवाल से सिर्फ पानी की समस्या की शिकायत करने गई थी। उन्होंने केजरीवाल और उनके विधायक को वही गंदा पानी पीने को कहा, जिस गंदे पानी को केजरीवाल ने पूरे दिल्लीवासियों को पीने पर मजबूर कर दिया है। इस पर अरविंद केजरीवाल को गुस्सा आ गया और अपनी आदत के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम को “हमला” करार दे दिया।”

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल जी आपने दिल्ली को सड़क, बिजली और पानी के नाम पर ठगा और लूटा है। आप और आपके विधायकों के काले कारनामे किसी से छिपे नहीं हैं। आज जब दिल्ली की जनता आपसे सवाल पूछ रही है, तो उसे बीजेपी का हमला बताकर अपनी खीझ मत उतारो। आपको जवाब देना ही पड़ेगा कि आपने दिल्ली की जनता के साथ यह धोखा क्यों किया?”

पदयात्रा के दौरान हुआ हमला- AAP 

बता दें कि AAP ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के विकासपुरी में पूर्व CM केजरीवाल पर हमले की कोशिश की गई। AAP ने हमले के पीछे BJP का हाथ बताया है। CM आतिशी ने दावा किया कि पदयात्रा के दौरान BJP के कुछ कार्यकर्ता माला पहनाने के नाम पर सामने आए और फिर उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और उन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हमले के दौरान केजरीवाल को कुछ भी हो सकता था। अगर BJP के कार्यकर्ताओं के पास हथियार होते तो उनकी जान भी जा सकती थी। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ऐसी कोई भी घटना से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें: यमुना के घाट पर लगी आतिशी और केजरीवाल की कुर्सी, सामने नदी में नहा रहे BJP के नेता… माजरा क्या है?