Vinesh Phogat News: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha ) में जुलाना सीट (Julana) से कांग्रेस ( Congress ) की उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने बुधवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ पांच अक्तूबर को मतदान के दिन भाजपा सरकार के लिए एक थप्पड़ साबित होगा।
जींद जिले के जुलाना में जनसभा को संबोधित करते हुए विनेश ने कहा-
उन्होंने भाजपा सरकार पर हरियाणा के लोगों का सम्मान न करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसी सरकार की जरूरत नहीं है, जो अपने लोगों का सम्मान न करे। कांग्रेस नेता ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम पिछले 10 साल से जारी अपमान और बेरोजगारी का बदला लेना चाहते हैं और हम अपने सम्मान की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने हमारे सम्मान का ध्यान नहीं रखा।
‘बदला लेने का टाइम आया’
विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने मंगलवार को हरियाणा (Haryana) के जींद में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस ( Congress ) के लिए वोट मांगा। इस दौरान विनेश (Vinesh) ने बीजेपी ( BJP ) पर हमला बोला। उन्होंने गांववालों को संबोधित करते हुए कहा-
बता दें कि इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। दोनों पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुईं हैं। बीजेपी ने तो PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। इसमें विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) की चचेरी बहन और महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) की बेटी बबीता फोगाट (Mahavir Phogat) भी शामिल हैं, जो बीजेपी नेता हैं। आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होना है।
विनेश फोगाट भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में प्रमुख चेहरा थीं।
ये भी पढ़ें- ‘अब टाइम आ गया है बदला लेने का…’, Vinesh Phogat के इस बयान से चढ़ा हरियाणा का सियासी पारा