
Pitbull dog bite: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने 2 मासूम बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना एक रिहायशी इलाके में हुई और पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटबुल अचानक बच्चों पर टूट पड़ा और उसके शरीर के कई हिस्सों पर काट लिया। स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर भाग कर किसी तरह बच्चों को बचाया। जिसके बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ते का हमला और बच्चों की चीख-पुकार साफ सुनी जा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पिटबुल के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया है। पिटबुल को कब्जे में लेकर पशु विभाग को सौंप दिया गया है। यह घटना पालतू जानवरों को लेकर सुरक्षा उपायों और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय प्रशासन ने पालतू कुत्तों के मालिकों से सतर्क रहने और कानूनों का पालन करने की अपील की है। घटना के बाद स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है।
लोगों ने भागकर बच्चे को बचाया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवज्योति कॉलोनी में साइकिल चला रहे 8 साल के बच्चे सारांश अग्रवाल पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। काटने के साथ ही उसे सड़क पर घसीटा। भाई को बचाने के लिए छोटी बहन ने रैकेट से कुत्ते को हटाने की कोशिश भी की, कुछ ही देर बाद एक अन्य बच्ची को भी कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया।
प्राइवेट पार्ट पर भी बुरी तरह काटा
कॉलोनी निवासी सुधांशु अग्रवाल का 8 साल का बेटा सारांश अग्रवाल रविवार शाम करीब 5 बजे मोहल्ले में साइकिल चला रहा था। इसी दौरान स्थानीय निवासी एक व्यक्ति के घर पालतू बैन पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। सारांश साइकिल से नीचे गिर गया, कुत्ते ने उसके पैर, हाथ, कमर और प्राइवेट पार्ट पर बुरी तरह काटा। इतना ही नहीं कुत्ते का जबड़ा लॉक होने के कारण उसे कुछ मिनटों तक घसीटा भी, सारांश की छोटी बहन ने रैकेट मारकर कुत्ते से भाई को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं हटा, बाद में मालिक ने आकर कुत्ते को हटाया।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में निर्मला सीतारमण का वार- नेहरू सरकार ने ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ पर लगाई थी रोक