हाय री किस्मत… बिना खेले भारत- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ खिलाड़ी

Australia cricket team 2024 12 f355483b14d2b405ecbdab48bbdbf0c2 3x2 GKLFb7

Josh Inglis ruled out of ind vs aus test series: जोस इंग्लिस को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बतौर सबस्टिट्यूट
के तौर पर फील्डिंग के लिए उतारा गया था जहां उन्हें चोट लगी. उनकी पिंडली में खिंचाव है और वह भारत के सीरीज के बाकी बचे सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इंग्लिस को ऑस्ट्रेलिया ने अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ रखा था. उन्हें भारत के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के एक भी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने का मौका मिला.