हार्दिक पंड्या के बगैर खेलने उतरी टीम, क्या है भारतीय ऑलराउंडर के आगे का प्लान

hardik pandya 2024 12 cb6d36d354cdbef5aa90b1a2830e9960 3x2

Hardik Pandya News: हार्दिक पंड्या के बगैर बड़ौदा की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में ग्राउंड पर उतरी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले पंड्या इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे.बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य किरण मोरे ने कहा कि पंड्या ने इसके लिए पहले ही बता दिया था. विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज शनिवार (21 दिसंबर) से हो गया. पहले दिन 18 मैच अलग अलग वेन्यू पर खेले जा रहे हैं.