Canada Brampton Temple Attack News: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर पूरे भारत में भारी आक्रोश है। घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हिंदू मंदिर पर हुए हमले को चिंताजनक बताया है।
कनाडा और भारत के बीच तनावपूर्ण बने रिश्तों के बीच वहां लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदू मंदिर और हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर भारत सख्त है और ट्रूडो सरकार से एक्शन की मांग कर रहा है।
‘कनाडा में चरमपंथी समूहों को राजनीतिक जगह मिल रही’
इस बीच विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने घटना की निंदा करते हुए कहा, “कनाडा में हिंदू मंदिर में कल जो हुआ वह बेहद चिंताजनक है… आपको हमारे आधिकारिक प्रवक्ता का बयान और कल हमारे प्रधानमंत्री द्वारा व्यक्त की गई चिंता भी देखनी चाहिए थी। इससे आपको पता चल जाएगा कि हम इस घटना के बारे में कितनी गहरी भावना रखते हैं।”
उन्होंने कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों के बढ़ते प्रभाव की भी आलोचना की। उनका कहना था कि कनाडा में ऐसे चरमपंथी समूहों को राजनीतिक जगह मिल रही है, जो भारत विरोधी गतिविधियों में सक्रिय हैं। उन्होंने इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा कि ऐसे तत्वों को प्रोत्साहित करना भारत के लिए अस्वीकार्य है। इस तरह की घटनाएं दोनों देशों के रिश्तों को और ज्यादा तनावपूर्ण बना रही हैं।
‘चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा…’
वहीं विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है। यह घटना भारत और कनाडा के बीच बढ़ते राजनयिक विवाद के बीच हुई है। बयान के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हम ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए।”
उन्होंने कहा, “हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के कदम धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं डिगेंगे।”
इससे पहले पीएम मोदी ने भी घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। उन्होंने इस दौरान ट्रूडो सरकार को सख्त संदेश भी दिया।
पीएम मोदी ने हमले को बताया कायरतापूर्ण
PM मोदी ने कहा, “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन कायम रखेगी।
क्या है पूरा मामला?
कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों द्वारा एक हिंदू मंदिर में लोगों के साथ हिंसा की गई। हमला रविवार (3 नवंबर) को उस वक्त हुआ जब ब्रैम्पटन में हिंदू समुदाय के लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान खालिस्तानी समर्थक हाथों में लाठी-डंडे लेकर मंदिर में घुस गए और हिंदुओं के साथ जमकर मारपीट की। हिंदू महिलाओं और बच्चों पर भी डंडे बरसाए, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि पहली बार नहीं कि जब कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Canada में हिंदुओं पर अत्याचार, मंदिर में घुसकर खालिस्तानियों ने किया हमला, VIDEO देख खौल उठेगा खून