ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बालासोर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सारंगी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘‘गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक’’ व्यवहार के कारण सारंगी चोटिल हुए। माझी ने कहा कि गांधी के ‘‘ऐसे कृत्य’’ न केवल ‘‘अस्वीकार्य’’ हैं, बल्कि ‘‘लोकतंत्र के पवित्र सदन’’ का अपमान भी है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा….
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘संसद में राहुल गांधी के गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक व्यवहार के कारण हमारे वरिष्ठ पार्टी नेता एवं बालासोर से लोकसभा सांसद प्रताप सारंगी जी घायल हो गए। राहुल गांधी के इस तरह के कृत्य न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि यह लोकतंत्र के पवित्र सदन का अपमान भी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रताप सारंगी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और संसद में इस तरह के कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं। लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है।’’
बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इस दौरान उनके बीच कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी हुई। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए। कांग्रेस ने इन आरोपों का खंडन किया है।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, ‘‘कोई समझदार व्यक्ति ऐसा कृत्य नहीं करता। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने इस तरह का कृत्य किया। मैं बालासोर के सांसद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
ये भी पढ़ें – साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गई वो रेसिपी जिसे रोज खाते हैं आप