‘हिंसा बर्दाश्त नहीं’, हिंदू मंदिर पर हमले की PM मोदी ने की निंदा, ट्रूडो सरकार को दिया कड़ा संदेश

prime minister narendra modi 1728404859723 16 9 P1XK91

PM Modi on Brampton Temple Attack: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और कहा है कि हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे।

कनाडा और भारत के बीच तनावपूर्ण बने रिश्तों के बीच वहां लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदू मंदिर और हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर भारत सख्त है और ट्रूडो सरकार से एक्शन की मांग कर रहा है।

‘राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिशें भी…’

इस बीच पीएम मोदी ने हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की। साथ ही उन्होंने राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिशों को भी कायतापूर्ण बताया।

उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा, “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन कायम रखेगी।

कनाडा में भारतीयों की सुरक्षा की चिंता- विदेश मंत्रालय

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हम कल ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए।”

उन्होंने कहा, “हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के कदम धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं डिगेंगे।”

यह भी पढ़ें: ट्रूडो दे रहे आतंकियों को सह! राम मंदिर से हिंदू सभा मंदिर तक…2 साल में कनाडा में कहां-कहां हमला