हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने के विरोध में जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन, विरोध में बाजार बंद

who is hassan nasrallah 1727501519789 16 9 WLlRtf

लेबनान में हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने की घटना के विरोध में बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में प्रदर्शन हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नसरल्ला के मारे जाने की घटना के चौथे दिन मध्य कश्मीर जिले के मागम बाजार क्षेत्र और बडगाम शहर में विरोध प्रदर्शन हुए। विरोध प्रदर्शनों के बाद कुछ बाजार बंद रहे।

लेबनान में बीते 10 दिन में इजराइली हमलों में हिजबुल्ला के शीर्ष सदस्य हसन नसरल्ला और छह शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। नसरल्ला शनिवार को मारा गया और एक दिन बाद उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुरुष, महिलाएं और बच्चे समेत लोग मुख्य सड़कों पर काले झंडे लेकर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी इजराइल विरोधी और अमेरिका विरोधी नारे लगा रहे थे और शनिवार को इजराइली हवाई हमलों में नसरल्ला के मारे जाने की घटना की निंदा कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि पुलिस कर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी ने यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रखी कि प्रदर्शन हिंसक न हो पाए।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि मागम बाजार और बडगाम शहर की दुकानें बंद रहीं। उन्होंने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है। लोग मुख्य सड़कों पर काले झंडे लेकर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:इजरायल ने खाई ईरान को तबाह करने की कसम,अब होगा ‘भयंकर युद्ध’