हिन्द का नया हीरो, पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिलाई 18 साल वाले तेंदुलकर की झलक

WhatsApp Image 2024 12 28 at 3.44.28 PM 2024 12 d5accad6c6808421f38e59ee588447ae 3x2

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के ‘पुष्पा’ ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जबरा शतक ठोक दिया. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारत को फॉलोआन खेलना पड़ेगा लेकिन हैदराबादी नीतीश कुमार रेड्डी ने 7वें नंबर पर उतरकर सेंचुरी लगा दी. उनका साथ वॉशिंगटन सुंदर ने निभाया जिन्होंने 50 रन की पारी खेली. सिर्फ 21 साल के नीतीश ने 18 साल वाले सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी.