Himachal Pradesh Samosa Controversy: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार के फैसले देश में चर्चा का विषय बन गए हैं क्योंकि ये बिना सोचे समझे लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब ये फैसले हास्य का विषय बन जाते हैं तो इन्हें बदलने का प्रयास किया जाता है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने यह टिप्पणी उस समय की जब यह बात सामने आई कि राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए भेजे गए समोसे और केक उनके सुरक्षा कर्मचारियों को परोस दिये गये। इस चूक से विवाद पैदा हो गया और जांच अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) से कराने की आवश्यकता पड़ी जिसने इसे ‘‘सरकार विरोधी’’ कृत्य करार दिया।
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए ठाकुर ने एक वीडियो बयान में पूछा, ‘‘विपक्ष ने वे समोसे नहीं खाए हैं और जिन्हें समोसे परोसे गए वे सरकार का हिस्सा थे, इसलिए यह कृत्य सरकार विरोधी कैसे हो सकता है?’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीर माना होगा और इसीलिए समोसा प्रकरण की जांच कराई गई।
गत 21 अक्टूबर को यह घटना तब हुई, जब सुक्खू ने सीआईडी मुख्यालय का दौरा किया था। जांच एजेंसी के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों ने अपने एजेंडे के अनुसार काम किया। ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच नहीं की जा रही है लेकिन समोसे के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए।