झांसी में जन्मे अनिकेत वर्मा ने आईपीएल के अपने तीसरे मैच में शानदार अर्धशतक ठोका.उन्होंने इसी सीजन आईपीएल में डेब्यू किया. अनिकेत उस समय बैटिंग के लिए उतरे जब सनराइजर्स हैदराबाद के 4 बड़े विकेट 37 रन पर गिर चुके थे.अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और ट्रेविस हेड जैसे धुरंधर जिस विकेट पर फेल हुए वहां अनिकेत ने धांसू पारी खेलकर टीम को जी दिलाई.