हेती में मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष विशेषज्ञ ने हथियारबन्द गुटों द्वारा अस्पतालों, क्लीनिक व स्वास्थ्य देखभालकर्मियों पर ‘इरादतन’ किए गए हमलों की निन्दा की है. उन्होंने आगाह किया है कि देश में मेडिकल सेवाएँ ध्वस्त होने के कगार पर पहुँच चुकी हैं.
हेती: आपराधिक गुटों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों पर हमले किए जाने की निन्दा
![हेती: आपराधिक गुटों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों पर हमले किए जाने की निन्दा 1 image560x340cropped W3G8Rr](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/image560x340cropped-W3G8Rr.jpeg)