
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हेती में आपराधिक गुटों की हिंसा में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने पर गहरा क्षोभ प्रकट किया है और दोषियों की जवाबदेही तय किए जाने पर बल दिया है. उन्होंने सदस्य देशों से आग्रह किया है कि हेती में आपराधिक गुटों पर लगाम कसने के लिए बहुराष्ट्रीय सुरक्षा समर्थन मिशन को मज़बूती देनी होगी.