गैंग हिंसा से त्रस्त हेती में गत जनवरी (2024) से अभी तक कम से कम 3 हज़ार 661 लोग मारे जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा है कि यह वर्ष 2023 में हुई हिंसा के उच्च स्तर की निरन्तरता है.
(खबरें अब आसान भाषा में)