हेमंत ने चंपई सोरेन की सुरक्षा गाड़ियां हटाई तो आगबबूला हुए शिवराज, बोले- इतनी घटिया मानसिकता…

Shivraj Singh 169789091264316 9 qePYN5

Jharkhand News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का चंपई सोरेन की सुरक्षा में लगी गाड़ियां हटाने पर झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उनके इस कदम को उनकी घटिया मानसिकता करार दिया है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी तो आपत्ति इस पर है कि चंपई सोरेन जो मुख्यमंत्री के पिता के साथी रहे हैं, पहले न केवल उनका अपमानित किया बाद में जब उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया तो पार्टी छोड़ी, झारखंड की खातिर, झारखंड के लोगों की खातिर लेकिन इतनी घटिया मानसिकता मैंने आज से पहले नहीं देखी कि उनकी सुरक्षा की गाड़ियां छीन ली गईं।

चंपई सोरेन की जिंदगी से तो खिलवाड़ ना करें- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पद आते हैं पद जाते हैं, कोई बनता है, कोई नहीं बनता लेकिन सामान्य शिष्टाचार जरूर दिखाना चाहिए। कभी किसी राज्य में ऐसा नहीं हुआ कि एक एक्स सीएम की सुरक्षा की गाड़ियां चिढ़कर छीन ली गई हो। यह उनकी निकृष्ट मानसिकता को दर्शाता है। यह घटिया सोच है लेकिन चंपई सोरेन भी ‘टाइगर’ हैं, वह गीदड़ भक्ति में नहीं आने वाले है। यह सरकार लगातार घटियापन का सबूत दे रही है, ऐसे आरोप लगा रही है जिसका जवाब देना भी मैं उचित नहीं समझता हूं लेकिन कम से कम चंपई सोरेन की जिंदगी से तो खिलवाड़ ना करें।

नियमों को ताक पर रखकर सुरक्षा में लगे वाहनों को वापस बुला लिया चंपई सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने कहा कि सभी नियमों एवं प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए राज्य सरकार ने मेरी सुरक्षा में लगे वाहनों को वापस बुला लिया है। झारखंड में अपने लोगों के बीच मुझे किसी भी प्रकार की सुरक्षा की जरूरत नहीं है। एक पूर्व सीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ की इस राजनैतिक साजिश का जवाब राज्य की जनता देगी।

इसे भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान एक कैंसर है, दुनिया को उससे मुक्ति मिलनी चाहिए’