हैदराबाद: मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने की जांच की मांग

statue damaged in hyderabad temple 1728893927984 16 9 sIoThf

तेलंगाना के सिकंदराबाद में सोमवार को एक मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त पाए जाने के बाद तनाव पैदा हो गया। बड़ी संख्या में लोग पूजा स्थल परिसर के पास एकत्र हुए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुथ्यलम्मा मंदिर में मूर्ति को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मुथ्यलम्मा मंदिर का दौरा किया और घटना की गहन जांच की मांग की।

किशन रेड्डी ने कहा, ‘मैं इसकी विस्तृत जांच और मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को दंडित करने की मांग करता हूं। हिंदू मंदिरों को सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।’

मंदिर के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

ये भी पढे़ंः बहराइच हिंसा पर लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग, STF चीफ अमिताभ यश को CM योगी ने दे दिया आदेश, अब…