
दुनिया में नफ़रत चिन्ताजनक रफ़्तार से गहराती जा रही है और बढ़ते यहूदीवाद-विरोध से निपटने के लिए और अधिक स्तर पर प्रयास किए जाने होंगे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने नात्सी यातना शिविरों से बन्दियों की मुक्ति के 80 वर्ष पूरे होने और यहूदी जनसंहार (हॉलोकॉस्ट) के पीड़ितों के स्मरण में आयोजित एक कार्यक्रम में यह चेतावनी जारी की है.