Bahraich Violence: बहराइच में रामगोपाल मिश्रा के मारने वालों को उत्तर प्रदेश सरकार छोड़ने के मूड में नहीं है। आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है। पिछले दिन दो आरोपियों का उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर भी कर दिया। इस बार बुलडोजर एक्शन की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि बहराइच में हिंसा करने वाले अराजक तत्वों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि महाराजगंज में बवाल के बाद अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की तैयारी जारी है। सूत्र बताते हैं कि पहले से ही अतिक्रमण चिह्नित किए जा चुके हैं। राजस्व और लोक निर्माण विभाग की टीमें जांच-पड़ताल कर चुकी हैं। फिलहाल बुलडोजर एक्शन की तैयारियों के बीच अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि बवाल के मुख्य आरोपी समेत 30-40 मकान अवैध अतिक्रमण हटाने के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सकती है।
बहराइच हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार
13 अक्टूबर को बहराइच के महाराजगंज इलाके में हिंसा भड़की थी और उसी हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में उत्तर प्रदेश सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर सख्ती दिखाई। इसी की बदौलत शुक्रवार को एक और आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई। बहराइच दंगे में नामजद छठे आरोपी मोहम्मद अफजल उर्फ कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी हरदी थाना पुलिस की तरफ से की गई।
सरफराज और तालिब का पुलिस ने एनकाउंटर किया
पिछले दिन 5 प्रमुख आरोपी पकड़े गए। इनमें से 17 अक्टूबर को नेपाल भागने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों सरफराज और मोहम्मद तालिब को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पैर में गोली मार दी। यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के मुताबिक, मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थोड़ी देर तक गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों में सरफराज और मोहम्मद तालिब शामिल हैं। किसी की मौत नहीं हुई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: जिंदा रहना है तो 5 करोड़ दो नहीं तो…सलमान खान को फिर मिली धमकी