होटल की बालकनी से Diljit Dosanjh का कॉन्सर्ट देख रहे थे फैंस, सिंगर ने चलते कॉन्सर्ट को रोक ले ली चुटकी, Video सोशल मीडिया पर वायरल
November 20, 2024
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने फैंस के दिल को जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में हाल ही में अहमदाबाद के शो का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिलजीत होटल की बैलकनी की तरफ से झांक रहे फैंस का कॉन्सर्ट को रोक कर चुटकी लेते दिख रहे हैं