अक्सर ये देखने को मिलता है कि होमाबायर्स को फ्लैट मिल जाता है लेकिन बिल्डर्स फ्लैट में खराब क्वालिटी का माल इस्तेमाल करते हैं। दीवारों का सीमेंट झड़ा रहा होता है या घर में सीलन होती है। आपको बता दें कि घर का कब्जा मिलने के बाद भी बायर्स बिल्डर्स के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं