होम लोन की दरें इस साल सस्ती होने की उम्मीद नहीं, फरवरी में घट सकता है रेपो रेट: SBI चेयरमैन

sbi BuDXcw

होम लोन की दरें इस साल सस्ती होने की उम्मीद नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा कि उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक की ओर दरों में पहली कटौती फरवरी में होने की उम्मीद है। सीएस शेट्टी ने शुक्रवार 8 नवंबर को SBI के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी बीमा कंपनी में कंपोजिट लाइसेंस लेने की कोई योजना नहीं है