₹2700 करोड़ का बड़ा ऑर्डर हुआ कैंसल, शेयर में हाहाकार, 18% तक टूटा भाव
December 18, 2024
VA Tech Wabag Share Price: वीए टेक वाबैग के शेयरों में आज 18% की भारी गिरावट आई। कंपनी को सऊदी अरब सरकार से बड़ा झटका मिला है। सऊदी अरब सरकार ने कंपनी को दिए 2,700 करोड़ रुपये के एक ऑर्डर को कैंसल यानी रद्द कर दिया है। यह ऑर्डर खारे पानी को मीठे पानी में बदलने के प्रोजेक्ट से जुड़ा था