₹40 का था IPO और आज लिस्ट होते ही खरीदने को टूटे निवेशक, पहले ही दिन हुए मालामाल, ₹57 पर आया भाव

Travels & Rentals IPO listing: ट्रैवल्स एंड रेंटल्स के शेयरों की आज गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई है। यह बीएसई एसएमई पर ₹55 पर लिस्ट हुआ, जो कि इसके आईपीओ प्राइस ₹40 से 37.5 प्रतिशत अधिक रहा।