₹5,600 तक जा सकता है यह डिफेंस शेयर, सरकार से ₹136 करोड़ का मिला ऑर्डर, 4.25% उछला भाव

stocks16 6HTNHe

BEML share price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, BEML लिमिटेड के शेयर आज 11 दिसंबर को कारोबार के दौरान 4.25 फीसदी तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसे रक्षा मंत्रालय से 136 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि यह ऑर्डर हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV) 8×8 के लिए दिया गया है