MCX share price: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयरों का भाव 8,000 रुपये के स्तर तक जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। इसके साथ ही उसने ही शेयर को ‘Buy’ की रेटिंग दी है। पहले UBS का इस शेयर को लेकर टारगेट प्राइस 5,000 रुपये था। इस नए टारगेट प्राइस के मुताबिक, सोमवार के बंद स्तर से MCX के शेयरों में करीब 21% की तेजी आ सकती है
₹8,000 तक जा सकता है यह शेयर, साल भर में दिया 198% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
![₹8,000 तक जा सकता है यह शेयर, साल भर में दिया 198% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस 1 mcx 1 dWByjs](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/mcx-1-dWByjs.jpeg)