इरफान पठान के लिए आज का दिन बेहद खास है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने 19 साल पाकिस्तान में जाकर मेजबानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. पठान ने साल 2006 में कराची टेस्टम मैच के पहले ओवर की शुरू की तीन गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की थी. हालांकि यह टेस्ट भारत हार गया था.
0 रन पर गिरे 3 विकेट… इरफान पठान पठान ने ली हैट्रिक
![0 रन पर गिरे 3 विकेट... इरफान पठान पठान ने ली हैट्रिक 1 irfan pathan 1 2025 01 1cd1bff7c6fee587dd05b2119d6d5445 3x2 7Sehsw](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/irfan-pathan-1-2025-01-1cd1bff7c6fee587dd05b2119d6d5445-3x2-7Sehsw.jpeg)