1 दिन में गिरे 19 विकेट, मुल्तान में पाकिस्तान ने मचाया हाहाकार, बना रिकॉर्ड

Screenshot 2025 01 19 083127 2025 01 9303788750a10adbaac53114228d57ff 3x2 nTKeyn

Pak vs WI Test: पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त वापसी करते हुए शिकंजा कस लिया है. दूसरे दिन के खेल में कुल 19 विकेट गिरे जिसमें वेस्टइंडीज के 10 और पाकिस्तान के 9 विकेट शामिल थे. दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने विंडीज के खिलाफ 202 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.