1 नवंबर मुहूर्त ट्रेडिंग को ये 5 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

markets 5 U5C5iH

HPCL पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए एचपीसीएल के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 405 से 410 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 383 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 375 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए