1 महीने में 191% की तूफानी तेजी, 851 रुपये से 2400 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, मुकेश अंबानी की है कंपनी

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी लोटस चॉकलेट के शेयर एक महीने में 191% उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 851 रुपये से बढ़कर 2400 रुपये का पार जा पहुंचे हैं।