पारस डिफेंस (Paras Defence) ने इजरायली कंपनी माइक्रोकॉन (MicroCon) के साथ समझौता किया है। इससे भारत में एडवांस ड्रोन कैमरा टेक्नोलॉजी विकसित होगी। इससे लागत 50-60% तक घटेगी और सुरक्षा एजेंसियों को स्वदेशी समाधान मिलेंगे। इस स्टॉक ने 1 महीने में 21% रिटर्न दिया है।