
D Gukesh earns Rs 13 Cr prize money in 2024: 18 साल वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश ने साल 2024 की विदाई शानदार अंदाज में की. उन्होंने वर्ल्ड का सबसे युवा चेस चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. गुकेश ने साल 2024 में सिर्फ प्राइज मनी से लगभग 13 करोड़ रुपये कमाए. पिछले साल चेस खिलाड़ियों में कमाई के मामले में गुकेश टॉप पर रहे.