10 गुना सब्क्रिप्शन के साथ बंद हुआ IPO, फिर भी लिस्टिंग रही फीकी, हर शेयर पर बस 5 रुपये मिला मुनाफा

ipo HCJH5g

PS Raj Steels IPO Listings: पीएस राज स्टील्स के शेयरों की लिस्टिंग फीकी रही। कंपनी के शेयर आज 19 फरवरी को NSE के एसएमई प्लेटफॉर्म पर महज 3.5 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ 140 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को पहले दिन प्रति शेयर महज 5 रुपये या 3.5 फीसदी का मामूली लाभ मिला

प्रातिक्रिया दे