10 लाख का इनामी, NIA का मोस्ट वान्टेंड, 18 से अधिक केस, लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई की क्राइम कुंडली

anmol bishnoi crime record 1731943582158 16 9 qoAP3w

Anmol Bishnoi Arrested In US: आज की रात जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बहुत भारी गुजरने वाली है। खबर है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार हो गया है। अनमोल बिश्नोई, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई हाई-प्रोफाइल मामले में आरोपी है।

NCP (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल बिश्नोई का नाम आने के बाद पिछले महीने मुंबई पुलिस को जानकारी थी कि अनमोल अमेरिका में है। लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई मुंबई पुलिस और NIA की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) सहीत कई मामले दर्ज हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। अनमोल, बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत 18 आपराधिक मामलों में आरोपी है। मुंबई पुलिस ने अप्रैल में उसके लिए लुक आउट सर्कुलर (LOC) नोटिस जारी किया था।

अनमोल बिश्नोई की क्राइम कुंडली

  • 18 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 
  • NIA ने 26 अगस्त, 2022 को मुकदमा दर्ज किया था। 
  • अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी और धमकी देने आरोप।
  • अनमोल बिश्नोई के खिलाफ दो हफ्ते पहले मकोका से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया। 
  • बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद NIA ने अनमोल बिश्नोई को अपनी मोस्ट वांटेड सूची में शामिल किया था। 
  • अनमोल जोधपुर जेल में रह चुका है और 7 अक्टूबर, 2021 को जमानत पर रिहा हुआ, फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा फरार।
  • पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई शामिल था। 
  • 4 अगस्त, 2022 को IPC की धारा 120B, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 17, 18 और 18B के तहत FIR
  • भारत और विदेशों में क्रिमिनल सिंडिकेट और गैंग की साजिशों से संबंधित घटनाओं में नाम।

अमेरिका से चलाता था भाई लॉरेंस बिश्नोई का गैंग

अनमोल बिश्नोई NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। हाईप्रोफाइल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद उसकी गिरफ्तारी में मदद करने में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की पेशकश घोषणा की गई थी। दावा है कि पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला अनमोल बिश्नोई अमेरिका से लॉरेन्स बिश्नोई के गैंग को गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर चलाता था।

ये भी पढ़ें: पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से फिर धमकी, कहा-सुधर जाओ नहीं तो मार देंगे, MP का मुंहतोड़ जवाब