मेलबर्न. एमसीजी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. मेलबर्न में टीम इंडिया ने अब तक कुल 14 मैच खेले हैं. जिसमें 4 में जीत मिली है. जबकि 8 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा दो मैच ड्रा पर समाप्त हुए. हालांकि अच्छी बात यह है की पिछले दस साल में टीम इंडिया ने एक भी मैच इस मैदान और नहीं हार है. भारत 2014 से लेकर अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें दो में जीत दर्ज की है और एक मैच ड्रा हुआ है.
10 साल का इतिहास है भारतीय टीम के साथ
![10 साल का इतिहास है भारतीय टीम के साथ 1 raj mel 2024 12 491887521533997fbd65b9c7443793ca 3x2 FcHRBS](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/raj-mel-2024-12-491887521533997fbd65b9c7443793ca-3x2-FcHRBS.jpeg)