10 साल में भारत का सिविल एविएशन उद्योग डबल हो गया, ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा है- राम मोहन नायडू

union civil aviation minister k ram mohan naidu at india economic summit 1731412656602 16 9 DEnrlz

India Economic Summit 2024: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की इंडिया इकोनॉमिक समिट (India Economic Summit) में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने शिरकत की। उन्होंने बताया ने कैसे पिछले 10 सालों में एविएशन सेक्टर ने ग्रोथ की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारा मंत्र ‘हवाई चप्पल से हवाई जहाज’ तक का सफर है, जैसा कि पीएम मोदी भी कहते हैं

राम मोहन नायडू ने बताया कि पिछले 10 सालों में भारत का सिविल एविएशन सेक्टर दोगुना हो गया। उन्होंने कहा कि वैसे तो हमें और भी बहुत कुछ हासिल करना है, लेकिन एक बात जो मैं गर्व से कह सकता हूं वह यह कि जिस तरह से हमने विमानन क्षेत्र में प्रगति की है।

’10 सालों में नंबर को दोगुना कर दिया है’

उन्होंने कहा कि खासकर पिछले 10 सालों में, और यह सफलता काफी हद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण है। 2014 में हमारे देश में 74 एयरपोर्ट थे और आज केवल 10 सालों में हमने इसे दोगुना करके 157 हवाई अड्डे कर दिया है। यात्रियों की संख्या जो पहले 10 करोड़ हुआ करती थी, लेकिन अब 20 करोड़ से अधिक हो गई हैं।

‘दुनिया के किसी अन्य देश ने ऐसी वृद्धि नहीं देखी’

राम मोहन नायडू ने कहा कि आप विमान बेड़े को देखें तो 2014 में हमारे पास 400 विमान थे और अब हमारे पास 800 से अधिक हैं। हमने मात्र 10 सालों में संख्या को दोगुना कर दिया है और दुनिया के किसी अन्य देश ने नागरिक उड्डयन में ऐसी वृद्धि नहीं देखी है और इसीलिए मैं कहता हूं कि यह प्रधानमंत्री द्वारा जुनून से प्रेरित सफलता है, जिसे हमने आज हासिल किया है और हम उस सफलता पर गर्व करते हैं।

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि देश के लिए करने के लिए बहुत कुछ हासिल करने योग्य है लेकिन इसकी नींव रखी जा चुकी है। जिन चीजों को हम लक्ष्य बनाना चाहते हैं, जिन्हें हम हासिल करना चाहते हैं, उनमें से एक भारत को वैश्विक विमानन केंद्र बनाना भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE/ बजट के दौरान हलवा सेरेमनी में कितने SC-ST-OBC जाति के लोग- राहुल के बयान पर निर्मला गरजीं

प्रातिक्रिया दे