10 हजार का इनामी गोकश राकिब पुलिस मुठभेड़ में घायल, मुजफ्फरनगर से बाइक और हथियार बरामद

cow slaughterer 1730134663519 16 9 zPYebB

Cow slaughterer : मुजफ्फरनगर में पुलिस और गोकश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 हजार रुपये का इनामी गौकश राकिब घायल हो गया। घटना नई मंडी थाना क्षेत्र के बिलासपुर कट इलाके में हुई, जहां पुलिस की स्पेशल टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। रुकने के बजाय संदिग्ध ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में राकिब घायल हुआ, जिसे तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, राकिब पर गोकशी के 2 मामलों में मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। राकिब के पास से एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है और उसके साथियों की तलाश जारी है।

राकिब से पूछताछ जारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राकिब के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं और वह गोकशी जैसे अपराधों में संलिप्त था। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है और राकिब से पूछताछ कर अन्य अपराधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। 

अलीगढ़ में भी हो रही थी गोकशी

वहीं अलीगढ़ में थाना छर्रा क्षेत्र के गांव भमोरी बुजुर्ग में भी गोकशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला। हालांकि मौके से अवशेष मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया है। गांव भमोरी बुजुर्ग में नगला गिरधारी के महाराज सिंह पुत्र हप्पू अपने खेत पर जा रहा था। जानवर की आवाज आने पर उन्हें शक हुआ। नगला गिरधारी मार्ग पर श्मशान के पास बंबा पर 27 अक्टूबर की रात को कुछ लोग ग्रामीणों को दिखाई दिए। पास में पहुंचे तो गांव भमोरी बुजुर्ग निवासी फरीद पुत्र जलील और गांव का चौकीदार छोटे पुत्र बैनीराम और एक अन्य धारदार हथियारों के साथ मौजूद थे।

जांच को भेजे अवशेष

आरोप है कि गोकशी का  काम कर रहे थे। युवक ने थाना कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। क्षेत्राधिकारी महेश कुमार कोतवाली पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आता देख तीनों भाग गए। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तीनों के ठिकानों पर दी है, लेकिन तीनों को कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर मिले अवशेषों की जांच के लिए पशु चिकित्सालय के लिए भेज दिया है।

गोकशी की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची है। मौके से अवशेषों को एकत्रित कर जांच के लिए भेजा है। घटना की तहरीर मिल चुकी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अवशेषों की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। बताया जा रहा है गांव का चौकीदार भी इस घटना में शामिल है।

यह भी पढ़ें:  Maharashtra Elections 2024: डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा

प्रातिक्रिया दे