105 रन पर गिर गए थे 7 विकेट… फिर श्रेयस अय्यर ने खेली धांसू पारी

shreyas iyer 4 2024 12 53d73c26586c12ba2588db5b48f41c0c 3x2 AbefBi

श्रेयस अय्यर इस समय शानदार फॉर्म में हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस लगातार रन बना रहे हैं.कर्नाटक के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस ने दूसरे मैच में हैदराबाद के खिलाफ 9वें नंबर पर उतरकर मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 20 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए. मुंबई ने हैदराबाद को 3 विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की.