107 रन का टारगेट, फिर भी डरी हुई है न्यूजीलैंड की टीम, जजमेंट डे से पहले…

William ORourke 2024 10 b8e4f37e1d5428857fcbf6d18ff4475a 3x2 uKCPA0

भारत ने पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 107 रन का टारगेट दिया है. बैंगलुरु टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारत के सामने अपने इस छोट से लक्ष्य को बचाने की चुनौती होगी. पहली बार भारत दौरे पर आए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओरूके का कहना है कि बेशक लक्ष्य छोटा है लेकिन वर्ल्ड क्लास भारतीय टीम के सामने इस हासिल करना आसान नहीं होगा.