107 रन पर ढेर… कौन हैं ब्रेंडन डोगेट, जिसके तूफान में उड़े भारतीय बल्लेबाज

india a 1 2024 10 f7d3d81c1884925abf56066b73f89970 3x2 EiWZth

ऋतुराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया. इसको लेकर खूब हो हल्ला हुआ. इंडिया ए टीम गायकवाड़ की कप्तानी में इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला अनऑफशियल टेस्ट खेला जा रहा है. पहली पारी में जहां कप्तान का खाता तक नहीं खुला वहीं ईशान किशन 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम 107 रन पर ढेर हो गई.