12 साल बाद वापसी… फॉर्म में लौटने को बेचैन विराट कोहली, किसकी ले रहे मदद

virat Kohli 8 2025 01 6d812e6e75d0f003bf9fbe1de2f3d104 3x2 m58hv0

विराट कोहली लंबे समय बाद रणजी में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.वह 30 जनवरी से दिल्ली बनाम रेलवे मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे. यह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले कोहली ने अपने पूर्व बल्लेबाजी कोच कोच संजय बांगड़ को मदद के लिए याद किया है. बांगड़ भारतीय टीम के बैटिंग कोच रह चुके हैं.

प्रातिक्रिया दे