13 महीने पहले रिंकू सिंह ने शीशा तोड़ा … एक साल बाद भी नहीं हो सकी मरम्मत

rinku singh 2 2025 01 c1c65c8432c4fac1629d683b35fc3cab 3x2 JRo7M7

रिंकू सिंह ने 13 महीने पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर एक ऐसा छक्का जड़ा था कि मीडिया बॉक्स का शीशा टूट गया था. एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं हो सका. वो शीशा अब भी वैसे ही टूटा हुआ है. सेंट जॉर्क पार्क स्टेडियम में प्रेस बॉक्स की कांच पर जाकर गेंद गिरी थी. रिंकू के झन्नाटेदार शॉट से कांच को क्षति पहुंची थी. मीडिया बॉक्स की मरम्मत क्यों नहीं हो सकी, इसकी वजह हैरान करने वाली है.