
किसी भी फार्मेंट में रनआउट होना बल्लेबाज को हमेशा अखरता है और खास तौर पर अगर कोई टेस्ट क्रिकेट में रनआउट हो तो खीझ और बढ जाती है. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में अपने लंबे करियर में कभी रन आउट नहीं हुए. इनमें सबसे उपर नाम भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का है जो 131 टेस्ट मैच खेले और कभी रनआउट नहीं हुए.