15 गेंद पर 36 रन… बल्लेबाज ने फाइनल को एकतरफा बनाकर पलट दी बाजी

suryansh shedge 2024 12 2dce209ece2b1cc5dd2f2ab1a90ff43f 3x2 bmfMDM

Who is Suryansh Shedge: सूर्यांश शेडगे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में 15 गेंद में बाजी पलट दी. उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ खिताबी मुकाबले में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को चैंपियन बना दिया.मध्य प्रदेश के कप्ताप रजत पाटीदार की 40 गेंदों पर खेली गई नाबाद 81 रन की पारी पर पानी फेर दिया. शेडगे ने 240 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 36 रन ठोक डाले.

प्रातिक्रिया दे