India vs New zealand: दूसरे दिन के खेल में ही न्यूजीलैंड ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. कॉन्वे ने 91 रन ठोके. तीसरे दिन रचिन रवींद्र के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को 300 से अधिक रन की लीड दे दी है. ऐसा घर में 15 साल में पहली बार हो रहा है.
15 साल में पहली बार 300 रन से पिछड़ी टीम इंडिया, कहीं हो न जाए 2008 वाला हाल
![15 साल में पहली बार 300 रन से पिछड़ी टीम इंडिया, कहीं हो न जाए 2008 वाला हाल 1 team india 2 2024 10 f6ae3288549615d86f1430682de20b8f 3x2 LTlPlT](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/team-india-2-2024-10-f6ae3288549615d86f1430682de20b8f-3x2-LTlPlT.jpeg)