
पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने इस टीम को जंगल की तरह बताया है. आर्थर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग दे चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह हार के बाद आर्थर ने जेसन गिलेस्पी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि पाकिस्तानी मीडिया एजेंडा के तहत काम कर रही है जिससे खिलाड़ियों और टीम को नुकसान उठाना पड़ रहा है.आर्थर ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द इसका समाधान नहीं किया गया तो फिर टीम और गर्त में चली जाएगी. पाकिसतान ने पिछले ढाई साल में 16 कोच बदल दिए हैं.